Current Updates
Updated On: 15-Oct-2025

Guidelines for Talent Fest - 2025 : Classes 6th to 10th

Dear Parents (Classes 6 to 10),


This is to inform you that “Talent Fest – 2025” will be organised in the school on Thursday, 16th October 2025, and Friday, 17th October 2025.


Kindly take note of the following important points regarding the event:


1. Participants of Talent Fest – 2025 will come in Blue Uniform, while non-participants will come in their Squad Uniform.

2. Participants of the Solo Dance event must come ready from home and bring their song in a pen drive.

3. Cameras, mobile phones, smartwatches, and other electronic gadgets are strictly prohibited for students.

If any student is found carrying such items, their participation in Talent Fest and upcoming events will be cancelled.

4. Students are advised to bring their own tiffin and water bottle.

5. Participants are advised to carry all the materials required for their event. No student will be allowed to go outside the school campus to bring or purchase anything after entering the school premises.

6. The school timing on both days will be 7:45 a.m. to 1:30 p.m.

7. Please note that there will be holidays for Classes LKG to 5 on 16th and 17th October 2025.


Regards,

Sacred Heart Convent School, Obra


[प्रिय अभिभावकगण (कक्षा 6 से 10),

यह सूचित किया जाता है कि विद्यालय में ‘टैलेंट फेस्ट – 2025’ का आयोजन गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025 एवं शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा।


कृपया इस कार्यक्रम से संबंधित निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान दें –

1. टैलेंट फेस्ट – 2025 के प्रतिभागी ब्लू यूनिफॉर्म में आएंगे, जबकि गैर-प्रतिभागी छात्र अपनी स्क्वाड यूनिफॉर्म में आएंगे।

2. सोलो डांस कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र/छात्राएँ घर से तैयार होकर आएंगे तथा अपना गीत पेन ड्राइव में लेकर आएंगे।

3. विद्यार्थियों के लिए कैमरा, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना सख्त वर्जित है।

यदि किसी विद्यार्थी के पास ऐसे उपकरण पाए गए, तो उसकी टैलेंट फेस्ट व आगामी कार्यक्रमों में भागीदारी रद्द कर दी जाएगी।

4. सभी विद्यार्थी अपना टिफिन एवं पानी की बोतल साथ लेकर आएं।

5. प्रतिभागी विद्यार्थी अपने कार्यक्रम हेतु आवश्यक सभी सामान साथ लेकर आएं। विद्यालय परिसर में प्रवेश करने के बाद किसी भी विद्यार्थी को बाहर जाकर कोई वस्तु लाने या खरीदने की अनुमति नहीं होगी।

6. दोनों दिनों विद्यालय का समय प्रातः 7:45 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा।

7. कृपया ध्यान दें कि कक्षा LKG से 5 तक के विद्यार्थियों की 16 एवं 17 अक्टूबर 2025 को छुट्टी रहेगी।


सादर,

सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, ओबरा]

Other Notice(s)

05-Jul-2022 HAPPY HUT
Enter School Code
‘SHCSOB’