Updated On: 04-Oct-2025
Notice: AADHAAR Biometric Update and New Registration Camp
सूचना : आधार बायोमेट्रिक अपडेट एवं नया पंजीकरण शिविर
तिथि : 04-10-2025
प्रिय अभिभावकगण (एल.के.जी. से कक्षा 10 तक),
आपको सूचित किया जाता है कि इंडिया पोस्ट ऑफिस द्वारा हमारे विद्यालय परिसर में छात्रों के अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (MBU) एवं नए आधार पंजीकरण हेतु एक शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर बुधवार, 8 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगा।
कृपया निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान दें:
1. अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (MBU) – (कक्षा 2 से 10 तक)
यदि आपके बच्चे का नाम MBU पेंडिंग स्टेटस सूची में है (जो eCare App पर अपलोड की गई है), तो आपसे अनुरोध है कि अपने बच्चे को अपडेट हेतु विद्यालय अवश्य लाएँ।
छात्र का आधार कार्ड एवं आधार का प्रिंटेड आवेदन/संशोधन प्रपत्र साथ लाना अनिवार्य है।
2. नया आधार पंजीकरण – (जिन छात्रों का आधार कार्ड नहीं है)
अभिभावक अपने बच्चे के साथ आएँ और बच्चे एवं अभिभावक दोनों के वैध दस्तावेजों के साथ आधार का प्रिंटेड आवेदन प्रपत्र लाएँ।
पंजीकरण के लिए अभिभावक का सक्रिय मोबाइल नंबर अनिवार्य है।
3. शिविर का समय – प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक।
इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने हेतु आपके सहयोग की अपेक्षा है।
सादर,
सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, ओबरा
