Media Gallery
विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित
Newspaper: SVG India
Published On: 28-Sep-2024
Updated On: 7-Oct-2024
Description: सेवा पखवाड़े के तहत स्थानीय सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल,ओबरा शिक्षा निकेतन इंटर कालेज एवम पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कालेज सहित विभिन्न विद्यालयों में चल रही प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। स्थानीय सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में सेवा पखवाड़ा के तहत आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत विषय पर निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताएँ हुई, जिसमे निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुभव कुमार गुप्ता,द्वितीय स्थान खुशी गंगवार एवं वकार हसन तथा तृतीय स्थान अभिषार गुप्ता एवं रिया मौर्या ने प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुष्का शर्मा एवं आकाश ने,द्वितीय स्थान इशिका भारती एवं दीक्षा तिवारी ने तथा तृतीय स्थान अरशीत हसन एवं शिवानी गुप्ता ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गावती देवी ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य सिस्टर अमल रोज और सिस्टर मौली के नेतृत्व में किया गया।
Refrence URL : Visit
Enter School Code
‘SHCSOB’